न्यूज़ीलैंड को उसी की सरजमीं पर पहली बार 4-1 से धूल चटाने के बाद अब भारत टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड से दो-दो हाथ करेगा। आपको याद दिला कि वेलिंग्टन में भारत ने आखिरी वनडे जीतकर पांच वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।
टी20 मैचों में भारत-न्यूज़ीलैंड आमने-सामने
भारत और न्यूज़ीलैंड अभी तक कुल 8 टी20 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं। इन 8 मुकाबलों में से 6 न्यूज़ीलैंड ने जीते, जबकि शेष 2 टी20 मैच भारत के पक्ष में रहे।
भारत ने साल 2008/09 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था। इस दौरे पर इन दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गयी थी। जहां ये दोनों टी20 मुकाबले न्यूज़ीलैंड ने जीते थे।
इसके अलावा न्यूज़ीलैंड ने 2012 और 2017 में भारत का दौरा किया था। 2012 में खेला गया एकमात्र टी20 मुकाबला न्यूज़ीलैंड के नाम रहा था। वहीं 2017 के दौरे पर खेली गयी 3 मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 2-1 से अपनी झोली में डाली थी।
इतना ही नहीं भारत और न्यूज़ीलैंड 2 बार वर्ल्ड टी20 में भी आमने-सामने हो चुके हैं। इस दौरान इन दोनों ही मैचों में न्यूज़ीलैंड विजयी रहा था।
मैच कार्यक्रम
न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इन टी20 मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टी20- 6 फरवरी, दोपहर 12:30 बजे से, वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन
दूसरा टी20- 8 फरवरी, सुबह 11:30 बजे से, एडेन पार्क, ऑकलैंड
तीसरा टी20- 10 फरवरी, दोपहर 12:30 बजे से, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
प्रसारण जानकारी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण भारत में 3 टीवी चैनलों पर किया जाएगा। इन चैनलों में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और डीडी स्पोर्ट्स शामिल हैं। जबकि इन सभी मैचों को चलते फिरते हॉट स्टार एप पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
टीमें
न्यूज़ीलैंड: विलियम्सन (कप्तान), जेम्स नीशम, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रांडहोम, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सेंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साऊदी, रॉस टेलर, लॉकी फर्ग्यूसन (पहले 2 टी20 के लिए), ब्लेयर टिकनर (तीसरे टी20 के लिए)
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल