भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वेलिंग्टन के वेस्टपैक मैदान पर पहले टी20 मुकाबले में टॉस भारत ने जीता। टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का चुनाव करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारा रिकॉर्ड अच्छा रहा है। अब हम ये देखना चाहते हैं कि लक्ष्य का पीछा करते हुए हम किस तरह की बल्लेबाजी कर सकते हैं। “
भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो करीब 7 महीने के बड़े अंतराल के बाद महेंद्र सिंह धोनी टी20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला इंग्लैंड दौरे पर जुलाई 2018 को खेला था। आपको याद दिला दें कि धोनी को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था।
धोनी के अलावा भारत की प्लेइंग XI में ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या और ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है।
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद
वहीं दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए ऑल राउंडर डेरिल मिचेल ने अपना टी20 डेब्यू किया है। जबकि डग ब्रेसवेल और जेम्स नीशम को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग XI
केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डेरिल मिचेल, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मिचेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, लोकि फर्ग्युसन