HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: न्यूज़ीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करने रोहित कर...

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करने रोहित कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, देखें संभावित 11

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करने रोहित कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, देखें संभावित 11
India vs New Zealand 3rd T20: संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। जो भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग राउंड से ही बाहर हो गई, वो न्यूज़ीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करने से एक केवल कदम की दूरी पर है। याद दिला दें कि भारत ने जयपुर में पहला टी-20 मुकाबला 5 विकेट से जीता था। इसके बाद उन्होंने कीवियों को रांची में आयोजित दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया।

- Advertisement -

अब टी-20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर रोहित की टोली 3-0 से न्यूज़ीलैंड का पत्ता साफ करना चाहेगी। सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव के साथ उतर सकती है।

भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर बैठ सकते हैं बाहर

बता दें कि अब तक खेले गए 2 मैचों में तेज गेंदबाज दीपक चाहर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने 42 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा रांची में भुवनेश्वर कुमार भी महंगे साबित हुए और 39 रन लुटा दिए। इस स्थिति में कोलकाता में जीत हासिल करने के लिए भारत की तरफ से दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया जा सकता है।

सीरीज में अब तक स्पिनर्स ने विकेट झटकने के अलावा किफायती गेंदबाजी भी की है। ऐसे में दीपक चाहर की जगह लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा भुवनेश्वर का स्थान तेज गेंदबाज आवेश खान ले सकते हैं। गौरतलब हो कि रांची में डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद आवेश खान से भी की जा सकती है।

- Advertisement -

तीसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, हर्षल पटेल, आवेश खान

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर