HomeIndia vs New ZealandINDvNZ 2nd Test: कोहली के लौटते ही 3 बड़े बदलाव संभव, दिख...

INDvNZ 2nd Test: कोहली के लौटते ही 3 बड़े बदलाव संभव, दिख सकती है नई ओपनिंग जोड़ी, देखें संभावित प्लेइंग XI

INDvNZ 2nd Test: कोहली के लौटते ही 3 बड़े बदलाव संभव, दिख सकती है नई ओपनिंग जोड़ी, देखें संभावित प्लेइंग XI
टीम इंडिया (Photo- BCCI)

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत भारतीय टीम से महज एक विकेट की दूरी पर रह गई। कानपुर में रोमांचक मुकाबले के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 0-0 से बराबर है। अब दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी 1-0 से अपने नाम कर लेगी।

- Advertisement -

गौरतलब हो कि दूसरे टेस्ट के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली टीम में लौट चुके हैं। काफी संभावना है कि मुंबई टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव सामने आ सकते हैं।

दूसरे टेस्ट में दिख सकती है नई जोड़ी

याद दिला दें कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट के लिए भी नहीं चुने गए हैं। जबकि केएल राहुल चोट के कारण पहले से ही बाहर हैं। ऐसे में कानपुर में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी। लेकिन मयंक अग्रवाल दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे थे। ऐसे में शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत की नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर दिख सकती है।

नंबर 4 पर लौटेंगे विराट कोहली

पहले टेस्ट में आराम करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर 4 पर वापस लौट आएंगे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ेगा। वहीं डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। विराट की वापसी के बाद ऋद्धिमान साहा को दूसरा टेस्ट बेंच पर गुजारना पड़ सकता है।

- Advertisement -

एक बदलाव गेंदबाजी में भी संभव

बल्लेबाजी में 2 संभावित बदलाव के अलावा एक बदलाव भारत के पेस अटेक में भी किया जा सकता है। मालूम को कि ईशान्त शर्मा पहले टेस्ट में बेहद साधारण नजर आए थे। इस स्थिति में उनको न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता हैं। उनकी जगह मोहम्मद सिराज भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर