HomeIND-NZIND vs NZ दूसरा टी20: न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर पहली जीत की...

IND vs NZ दूसरा टी20: न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर पहली जीत की तलाश में उतरेगी टीम इंडिया

IND vs NZ दूसरा टी20: न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर पहली जीत की तलाश में उतरेगी टीम इंडिया
Photo Source: Twitter

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में मिली टी20 की सबसे बड़ी हार के बाद टीम इंडिया के पास सीरीज बचाने का कल आखिरी मौका होगा। अगर भारत ऑकलैंड में होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला भी गंवा देता है, तब भारत का न्यूज़ीलैंड में टी20 सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो जाएगा।

- Advertisement -

इतना ही नहीं भारत अभी तक न्यूज़ीलैंड जा कर एक भी टी20 मैच नहीं जीत सका है। इसके पहले न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर भारत ने 3 टी20 मैच खेले हैं जहां सभी मैचों में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। आखिरी बार भारत को 80 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जाहिर है टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर न्यूज़ीलैंड की धरती पर अपनी पहली टी20 जीत दर्ज करना चाहेगी।

विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया का कार्यभाल संभाल रहे रोहित शर्मा ने वेलिंग्टन में चौकाने वाले प्रयोग करते हुए 3 ऑल राउंडर और 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में जगह दी थी। नंबर 8 तक बल्लेबाजी क्रम होने के बावजूद भारतीय टीम को 80 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी।

रोहित शर्मा इन गलतियों से सीख लेते हुए मुख्य बल्लेबाज या मुख्य गेंदबाज को टीम में तरजीह दे सकते हैं। ऐसे में विजय शंकर को भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के साथ तीसरे गेंदबाज के रूप में उतारा जा सकता है। वहीं क्रुणाल पांड्या के स्थान पर कुलदीप यादव को एंट्री मिल सकती है। जबकि दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को केदार जाधव के लिए अपनी जगह खाली करनी पड़ सकती है।

- Advertisement -

ऑकलैंड के एडेन पार्क में खेला गया अंतिम टी20 मैच

ऑकलैंड के एडेन पार्क में आखिरी मैच इसी साल 11 जनवरी को न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179/7 का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 16.5 ओवर में 144 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज

न्यूज़ीलैंड टीम:
विलियम्सन (कप्तान), जेम्स नीशम, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रांडहोम, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सेंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साऊदी, रॉस टेलर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर