ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 159 रनों का टारगेट रखा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने कॉलिन डी ग्रेंडहोम की 50 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी
ऑकलैंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 158/8 का स्कोर बनाया। पिछले मैच में 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज टिम सिफर्ट इस बार कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 12 (12) के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों कैच आउट कराया। वहीं टिम सिफर्ट के साथी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो भी 12 रन बनाकर आउट हुए।
50 रनों के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते न्यूज़ीलैंड ने अपने शीर्ष 4 विकेट खो दिए थे। इस दौरान डेरिल मिचेल 1 और केन विलियमसन 20 रन बनाकर भारत का क्रमशः तीसरा और चौथा शिकार हुए।
लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर और कॉलिन डी ग्रेंडहोम ने न्यूज़ीलैंड की लड़खड़ाती बल्लेबाजी को संभाल लिया। पांचवे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 77 रनों विशाल साझेदारी निभाई। तभी हार्दिक पांड्या ने डी ग्रेंडहोम को 50 के निजी स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
अपने 6वें अर्धशतक की ओर तेजी से बढ़ रहे रॉस टेलर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। आउट होने के पहले उन्होंने 36 गेंदों में 3 चौके जड़ते हुए 42 रन बनाए।
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को चलता किया। जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शानदार वापसी करते हुए 27 रन खर्च कर 2 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल को बिना किसी विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा।