भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच टॉस बिना बारिश में धुल गया। अब दूसरा मुकाबला रविवार को माउंट मौंगानुई में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे टी20 में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं।
शुभमन गिल और ईशान किशन कर सकते हैं ओपनिंग
चूंकि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े नाम न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं खेल रहे हैं। इस स्थिति में शुभमन गिल और ईशान किशन दूसरे टी20 में भारतीय पारी का आगाज करते दिख सकते हैं। ईशान ने 19 में से 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओपन किया है, जिसमें उन्होंने 30.52 की औसत से 4 फिफ्टी जड़ते हुए 519 रन बनाए हैं। दूसरी ओर शुभमन टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।
नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका
विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। अय्यर के नाम 43 टी20 पारियों में 1030 रन दर्ज हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और नंबर 5 पर कप्तान हार्दिक पांड्या का खेलना लगभग तय है। पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। इसके बाद छठे नंबर पर ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर नजर आ सकते हैं। वॉशिंग्टन सुंदर पांड्या के अलावा टीम के दूसरे ऑलराउंडर हो सकते हैं। वे बल्ले के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं।
युजवेंद्र चहल का खेलना लगभग पक्का
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान पूरा समय बेंच पर बिताने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेलना करीब-करीब पक्का है। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल टीम के तीन मुख्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं। पांड्या चौथे तेज गेंदबाज होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारतीय संभावित 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह