HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: पहले टेस्ट में इन 11 धुरंधरों को मिली जगह,...

IND vs NZ: पहले टेस्ट में इन 11 धुरंधरों को मिली जगह, श्रेयस का डेब्यू, सूर्यकुमार समेत 5 खिलाड़ी बाहर

IND vs NZ: पहले टेस्ट में इन 11 धुरंधरों को मिली जगह, श्रेयस का डेब्यू, सूर्यकुमार समेत 5 खिलाड़ी बाहर
भारतीय टेस्ट टीम (Photo: BCCI)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन के फाइनल के बाद भारत और न्यूज़ीलैंड आज कानपुर में दोबारा आमने-सामने होंगे। लेकिन इस बार टीम की कप्तानी विराट कोहली नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। गौरतलब हो कि पहले टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में विराट कोहली शामिल नहीं है। केवल कोहली ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं है।

- Advertisement -

बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ये 61वां टेस्ट मुकाबला है। इसके पहले आयोजित 60 टेस्ट मैचों में से भारतीय टीम ने 21 बार जीत का स्वाद चखा। जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम WTC फाइनल समेत 13 मैचों में बाजी मार ले गई। शेष 26 मुकाबले ड्रॉ के साथ खत्म हुए। इस दौरे की बात करे तो टी-20 सीरीज 3-0 से खोने के बाद फिलहाल न्यूज़ीलैंड को अपनी पहली जीत की दरकार है।

ये भी पढ़ेंआज IND-NZ पहला टेस्ट, फटाफट देखें WTC के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

जबकि भारत जीत के इस क्रम को जारी रखते हुए टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगा। याद दिला दें कि ऑस्ट्रेलिया के 2021 के दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट हारने के बाद अजिंक्य रहाणे ने भारत को 2-1 से विजयी बनाया था। रहाणे से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद दोबारा होगी।

- Advertisement -

टॉस

टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

भारत की प्लेइंग XI

मैच के 2 दिन पहले शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को चोट के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा। तब उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया। केएल राहुल के बाहर होने के बाद मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल इस टेस्ट में भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। ये उनके टेस्ट करियर का डेब्यू मैच होगा।

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशान्त शर्मा, उमेश यादव

बेंच– सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर