भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। टॉस हारने के बाद न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 219 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। उनके लिए टिम सिफर्ट ने सबसे अधिक 84 रनों की पारी खेली।
न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूज़ीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट और कॉलिन मुनरो ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों ओपनर्स ने न्यूज़ीलैंड को तूफानी शुरुआत देते हुए महज 8.2 ओवर में 86 रन जोड़ दिए। 86 के स्कोर पर कॉलिन मुनरो 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बने। दूसरे छोर से टिम सिफर्ट तूफानी बल्लेबाजी करते रहे।
तभी तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शतक की ओर तेजी बढ़ रहे टिम सिफर्ट की पारी पर लगाम दिया। खलील अहमद ने सिफर्ट को 84 के निजी स्कोर पर डग आउट वापिस भेज दिया। आउट होने के पहले सिफर्ट ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 84 रनों की ताबड़-तोड़ पारी खेली।
इसके कुछ ही देर बाद भारत ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाते हुए अपना पहला टी20 मैच खेल रहे डेरिल मिचेल और कप्तान केन विलियमसन को चलता कर दिया। डेरिल मिचेल 8 और केन विलियमसन 34 रन बनाकर आउट हुए।
अंत में रॉस टेलर 23 (14) और स्कॉट कुगलेइजन 23 (7) की बहुमूल्य पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 पहुंचा गया।
भारत की गेंदबाजी
भारत की ओर से सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। भारत के लिए ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट हाथ लगा।