HomeIndia vs EnglandIND vs ENG T20: भारत-इंग्लैंड टी20 के टॉप-10 बल्लेबाज, विराट कोहली के...

IND vs ENG T20: भारत-इंग्लैंड टी20 के टॉप-10 बल्लेबाज, विराट कोहली के पास नंबर 1 की गद्दी

IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है। टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद सूर्या ने बल्लेबाज और कप्तान की भूमिका शानदार अंदाज में निभाई है। अगर सूर्यकुमार का बल्ला चलता है तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन बनाने के मामले में कोहली और रोहित दोनों को पीछे छोड़ सकते हैं।

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमे सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 T20 मैचों में करीब 38 की औसत से 648 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने नाबाद 80 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए पांच अर्धशतक जड़े। जोस बटलर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 मैचों की 19 पारियों में 498 रन बनाए। बटलर के खाते में 4 अर्धशतक हैं।

- Advertisement -

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आते हैं। हिटमैन ने एक शतक और तीन अर्धशतक के बलबूते 467 रन अपने नाम किए। रोहित ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर ब्रिस्टल के मैदान पर 56 गेंदों में 100 रनों का नाबाद शतक जड़ा था। 15 टी20 में 356 रनों के साथ जेसन रॉय चौथे पायदान पर है। पांचवें नंबर पर इयान मॉर्गन मौजूद हैं, जिन्होंने 16 मैचों में 347 रन बनाए।

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 10 मैचों में 331 रन बनाए। वह छठवें नंबर पर रहे। सातवें पायदान पर टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद है। सूर्या ने इंग्लैंड के विरुद्ध आठ मैच की सात पारियों में 45.85 की औसत से 321 रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और अर्धशतक लगाया। साल 2022 में सूर्यकुमार ने नॉटिंघम में 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

आठवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कब्जा है। पांड्या ने 15 टी20 में दो पचासा के दम पर 302 रन बनाए। 14 मुकाबलों में 296 रनों के साथ एमएस धोनी नौवें नंबर पर नजर आ रहे हैं। इस फेहरिस्त में दसवें स्थान पर बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। रैना ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 292 बनाए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर