IND vs ENG 5th Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड धर्मशाला में पांचवें टेस्ट में भिड़ने के लिए तैयार हैं। आज का मैच आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। दोनों ही खिलाड़ी आज अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच टॉस किया जा चुका है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।
इस प्रकार है भारत की प्लेइंग XI
रांची में चौथे टेस्ट में रेस्ट करने के बाद अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई। बुमराह की वापसी के चलते तेज गेंदबाज आकाश दीप प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। बता दें कि रांची में आकाश दीप ने डेब्यू करते हुए पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में उनको गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था।
बल्लेबाजी में भी एक बदलाव नजर आया है। लगातार फ्लॉप रहने वाले रजत पाटीदार चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं। पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें | IND vs ENG 5th Test Stats Preview: रोहित-यशस्वी की नजर महारिकॉर्ड पर, अश्विन रचेंगे इतिहास, देखें 10 बड़े रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग XI में एक बदलाव
भारत के विरुद्ध पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड के लिए तरफ से एक बदलाव हुआ है। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड को वापस बुलाया गया है। बता दें कि इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग ग्यारह का ऐलान कर दिया था।
जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड