HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: पिछली 4 सीरीज से अजेय है भारत, देखें भारत-इंग्लैंड...

IND vs ENG: पिछली 4 सीरीज से अजेय है भारत, देखें भारत-इंग्लैंड टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs ENG T20 Head to Head record: भारत और इंग्लैंड ने बीच टी20 में आमने-सामने के रिकॉर्ड का रिकॉर्ड कैसा है, आइए जानते।

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है। इंग्लैंड टीम करीब चार साल बाद भारत की सरजमीं पर द्विपक्षीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के मद्देनजर यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। आइए देखते हैं दोनों टीमों का आपस में टी20 रिकॉर्ड कैसा रहा है।

भारत-इंग्लैंड टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड अब तक 24 टी20 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं। जिसमें से 13 बार भारत ने बाजी मारी। बाकी के 11 टी20 इंग्लिश टीम ने जीते। जबकि भारत में दोनों टीमों के बीच 11 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। 11 में से भारतीय टीम ने 6 तो वहीं इंग्लैंड ने 5 मुकाबलों में सफलता हासिल की। पिछले पांच टी20 मैचों के नतीजों पर गौर करें तो इस मामले में भारत 3-2 से आगे नजर आ रहा है।

- Advertisement -

आखिरी के दोनों बार भारत और इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे के सामने नजर आए थे। 2024 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 68 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। अन्य शब्दों में कहें तो भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली करारी हार का हिसाब चुकता किया था। बता दें कि इंग्लैंड ने एडिलेड में आयोजित दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से पस्त किया था।

2017 से नहीं हारा भारत

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 से एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच चार टी20 सीरीज खेली गई और चारों में भारत ने जीत हासिल की। पिछली बार साल 2022 में भारत ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में 2-1 से हराया था। उसके पहले 2021 में आयोजित पांच मैच की शृंखला 3-2 से विजयी हुए थे। 2018 के इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड को 2-1 से मात दी। जबकि 2017 में 2-1 से बाजी मारी थी।

इसके पहले का दौर टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। 2011 से 2014 के बीच चार में से तीन सीरीज इंग्लैंड ने जीती और एक ड्रॉ के साथ खत्म हुई। हालांकि मजेदार बात रही कि तीनों सीरीज एकमात्र टी20 मैच की थी। इसका मतलब हुआ कि इंग्लैंड के खिलाफ दो या उससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज में भारत अब तक अजेय है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर