HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: भारत में 40 साल से वनडे सीरीज नहीं जीता...

IND vs ENG: भारत में 40 साल से वनडे सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड, देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड वनडे क्रिकेट में 100 से मैच खेल चुके हैं। आइए देखते हैं किसी पलड़ा ज्यादा भारी है।

इंग्लैंड की टीम इस समय पर के दौरे पर है। दौरे की शुरुआत पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज से हुई। जिसे टीम इंडिया ने 4-1 से अपने लिखा। अब दोनों टीमें 50 ओवर वाले फॉर्मेट में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। मालूम हो कि इंग्लैंड करीब चार साल बाद भारत की सरजमीं पर एकदिवसीय शृंखला खेलेगी।

आखिरी बार इंग्लैंड वनडे सीरीज खेलने के लिए मार्च 2021 में भारत आया था। तब भारत के हाथों इंग्लैंड ने 2-1 से हार का सामना किया था। अब दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से 12 फरवरी तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। जहां इंग्लैंड की नजर हालिया टी20 सीरीज और पिछले दौरे पर मिली हार का हिसाब चुकता करने पर होगी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया विजयी रथ को आगे बढ़ाते हुए वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को धराशायी करना चाहेगी।

- Advertisement -

भारत-इंग्लैंड वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 107 वनडे मैच खेले गए हैं। 107 में से भारत ने 58 मैचों में बाजी अपने नाम की। वहीं इंग्लैंड ने 44 मुकाबले जीते। इन सबके अलावा दो मैच टाई और तीन मैच रद्द हुए। पिछले पांच मैचों की बात करें तो भारत ने चार मैच जीते तो इंग्लैंड को एक मैच में जीत मीली। आखिरी दोनों के दोनों वनडे भी भारतीय टीम के नाम रहे। भारत-इंग्लैंड आखिरी 5 वनडे का हाल

भारत 100 रन से जीता, लखनऊ 2023

भारत 5 विकेट से जीता, मेनचेस्टर 2022

इंग्लैंड 100 रन से जीता, लॉर्ड्स 2022

भारत 10 विकेट से जीता, द ओवल 2022

भारत 7 रन से जीता, पुणे 2021

भारत में 40 साल से वनडे सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम भारत में पिछले 40 साल से कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। आखिरी बार उन्होंने भारत को भारत में साल 1984 में हराया था। तब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 4-1 से पराजित किया था। इंग्लैंड ने कुल मिलाकर भारत में 10 वनडे सीरीज खेली हैं। जिसमें से उनको केवल एक में जीती मिली। जबकि भारत ने 7 सीरीज अपने नाम की। पिछली 6 सीरीज भारत ने जीती है। इसके अलावा दो शृंखला बराबरी पर खत्म हुई।

ये भी पढ़ें-

चैंपियंस ट्रॉफी विनर लिस्ट 1998 से 2017 तक

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल

T20I में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर