HomeIndia vs Bangladeshविराट कोहली के बल्ले से निकला 72वां शतक, रिकी पोंटिंग को पछाड़ा,...

विराट कोहली के बल्ले से निकला 72वां शतक, रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, देखें टॉप-10 की रिकॉर्ड लिस्ट

विराट कोहली के बल्ले से निकला 72वां शतक, रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, देखें टॉप-10 की रिकॉर्ड लिस्ट
विराट कोहली के बल्ले से निकला 72वां शतक, रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, देखें टॉप-10 की रिकॉर्ड लिस्ट

विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 72वां शतक लगा दिया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में तीसरे वनडे के दौरान इबादत हुसैन की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की। विराट के वनडे करियर का ये 44वां शतक है।

- Advertisement -

विराट कोहली का 72वां इंटरनेशनल शतक

विराट कोहली के बल्ले से ये इंटरनेशनल क्रिकेट में 72वां शतक है। उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के की बदौलत 91 बॉल में 113 रन बनाकर शतक लगाया। बता दें कि कोहली ने अफगानिस्तान ने खिलाफ इसी साल 122 रनों की पारी खेल टी20आई का पहला शतक लगाया था। इसके अलावा वे 173 टेस्ट पारियों में 27 और 256 वनडे पारियों में 44 शतक अपने नाम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें | IND v BAN: ईशान किशन रचा इतिहास, 10 छक्के जड़ वनडे में ठोका दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय

रिकी पोंटिंग पीछे छूटे

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच के पहले तक पोंटिंग और कोहली 71 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे। कोहली के 113 रनों के शतक के बाद अब पोंटिंग तीसरे पायदान पर फिसल गए हैं। अब दूसरे नंबर पर 72 शतकधारी कोहली का राज है। पहले पायदान पर 100 शतक लगाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर विराजमान हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक-

- Advertisement -

सचिन तेंदुलकर (भारत)- 100 (शतक)

विराट कोहली (भारत)- 72

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 71

कुमार संगाकारा (श्रीलंका)- 63

जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 62

हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 55

महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 54

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 53

राहुल द्रविड़ (भारत)- 48

एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)- 47

टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार

विराट कोहली की 91 गेंदों में 113 रनों की शतकीय पारी और ईशान किशन के 210 रनों के दोहरे शतक के बलबूते टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 43 ओवर में 5 विकेट पर 354 रन बना लिए हैं। कोहली और ईशान के अलावा शिखर धवन और श्रेयस अय्यर 3 और केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर