भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होने वाला है। ग्वालियर में 7 विकेट की जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से चल रही है। ऐसे में आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से खेलेगी।
इसके विपरीत मेहमान बांग्लादेश को मौजूदा दौरे पर पहली जीत की तलाश होगी। सीरीज बचाने के लिए आज उनको किसी भी हाल जीत दर्ज करनी होगी। वरना सीरीज बांग्लादेश के साथ से निकल जाएगी।
टॉस
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। इसका मतलब आज के मुकाबले टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी।
भारत की प्लेइंग XI
दिल्ली में होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। यानि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत आज का मैच विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेलेगा।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव