IND vs BAN Test 2024 Streaming Details: भारत और बांग्लादेश दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। गौरतलब हो कि बांग्लादेश 4 साल बाद टेस्ट खेलने भारत की सरजमीं पर आया है। इसके पहले बांग्लादेश टीम ने नवंबर 2019 में भारत का दौरा किया था, जहां उनको 2-0 से व्हाइट वॉश झेलना पड़ा था। इस बार की कहानी कुछ अलग है। बांग्लादेश पाकिस्तान को उसी के घर में 2-0 से हराकर आ रहा है। इस बार वे टीम इंडिया से हिसाब चुकता करने की फिराक में होंगे। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रहते हुए 12वीं जीत की तलाश में होगी।
इन चैनल पर देखें भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 6 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN 1st Test: खतरे में सहवाग का छक्कों का रिकॉर्ड, रोहित को चाहिए बस इतने छक्के
टेस्ट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर की जाएगी। इसके अलावा जियो टीवी (JioTV) एप के माध्यम से भी इन मुकाबलों को लाइव देखा जा सकता है। वहीं टीवी पर इन मैचों को स्पोर्ट्स 18 और कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा।
भारत और बांग्लादेश का टेस्ट स्क्वाड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जूरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
बांग्लादेश– नजमूल हसन शांतो (कप्तान), शादमन इस्लाम, महमूदुलहसन जॉय, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, मेहीदी हसन मिराज, जाकेर अली, जाकिर हसन, हसन महमूद, खालेद अहमद, नाहिद राणा, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद
ये भी पढ़ें | MA Chidambaram Stadium Stats and Records: बैटिंग या बॉलिंग, स्पिन या फास्ट, कौन करेगा राज? देखें आंकड़े