HomeIndia vs BangladeshMA Chidambaram Stadium Stats and Records: बैटिंग या बॉलिंग, स्पिन या फास्ट,...

MA Chidambaram Stadium Stats and Records: बैटिंग या बॉलिंग, स्पिन या फास्ट, कौन करेगा राज? देखें आंकड़े

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium Chennai) में 19 सितंबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी। वहीं पाकिस्तान को 2-0 से हराकर आ रही बांग्लादेश की नजर एक और बड़े उलटफेर पर होगी।

एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) चेन्नई में टेस्ट रिकॉर्ड

बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम 35वां टेस्ट होस्ट करने जा रहा है। अब तक खेले गए 34 टेस्ट में से भारत ने 15 में से जीत दर्ज की है। जबकि 7 टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 11 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई हुआ। चेपॉक के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच ये पहला टेस्ट मैच होगा।

- Advertisement -

इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके विपरीत पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को 10 बार जीत हाथ लगी है। टॉस जीतने वाली टीमों को 12 मैचों में जीत मिली है। जबकि टॉस गंवाने टीमों के खाते में 10 जीत आई है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया था। जहां उन्होंने 759/7 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। सबसे छोटा स्कोर भी भारत के नाम पर है। 1977 में भारतीय टीम चौथी पारी में इंग्लैंड के विरुद्ध 83 के स्कोर पर सिमट गई थी।

कुल टेस्ट मैच34
जीत22
ड्रॉ11
टाई1
सबसे बड़ा स्कोर (IND vs ENG)759/7d
सबसे छोटा स्कोर (IND vs ENG)83/10
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत12
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत10
टॉस जीतने वाली टीम को जीत12
टॉस हारने वाली टीम को जीत10

एमए चिदंबरम स्टेडियम: खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर एक नजर

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर है। गावस्कर ने यहां 12 टेस्ट की 21 पारियों में 1018 रन बनाए हैं। 319 रनों की सबसे बड़ी पारी वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। चेपॉक में सबसे ज्यादा 48 विकेट स्पिन के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने लिए हैं। एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (8/55) आंकड़े वीनू मांकड़ के पास है।

चेन्नई में स्पिन गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। इसी का नतीजा है कि यहां स्पिनर्स ने 584 विकेट निकाले। वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाजों के हाथ 381 विकेट आए।

सबसे ज्यादा रन (सुनील गावस्कर)1018
सबसे बड़ी पारी (वीरेंद्र सहवाग vs SA)319
सबसे ज्यादा विकेट (अनिल कुंबले)48
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (वीनू मांकड़ vs ENG)8/55
तेज गेंदबाजों को विकेट381
स्पिन गेंदबाजों को विकेट584
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर