HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN: आर अश्विन ने नाथन लियॉन को पछाड़ा, अब खतरे...

IND vs BAN: आर अश्विन ने नाथन लियॉन को पछाड़ा, अब खतरे में हेजलवुड की नंबर 1 की गद्दी

दूसरी पारी में आर अश्विन (R Ashwin) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीतने के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 158 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए। अब मेहमान टीम को 357 रन की दरकार है। वहीं टीम इंडिया को 6 विकेट चाहिए। चार में से तीन विकेट आर अश्विन ने झटके। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर आर अश्विन (R Ashwin) ने बड़े रिकॉर्ड में नाथन लियॉन (Nathan Lyon) को पीछे छोड़ दिया है।

आर अश्विन ने नाथन लियॉन को पीछे छोड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियॉन को पीछे छोड़ दिया है। 9 टेस्ट की 17 पारियों में 43 विकेट के साथ लियॉन WTC के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के साथ चौथे पायदान पर थे। अब अश्विन ने चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है। 9 टेस्ट की 17 इनिंग में अश्विन के 45 विकेट हो गए हैं। नाथन लियॉन और क्रिस वोक्स पांचवें पायदान पर फिसल गए हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | IND vs BAN: जीत की दहलीज पर टीम इंडिया, चाहिए 6 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

खतरे में जोश हेजलवुड का रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने लिए हैं। हेजलवुड ने 11 टेस्ट की 51 विकेट लिए हैं। अब अश्विन उनसे केवल 7 विकेट दूर हैं। इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज पेट कमिन्स और मिचेल सतर्क हैं। दोनों तेज गेंदबाज 48-48 विकेट झटक चुके हैं। WTC 2023-2025 में सबसे ज्यादा विकेट-

51- जोश हेजलवुड

48- पेट कमिन्स

48- मिचेल स्टार्क

45- आर अश्विन

43- नाथन लियॉन

43- क्रिस वोक्स

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर