भारत के 376 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की और भारत को 227 रनों की बड़ी लीड दिलाने में मदद की। बुमराह ने 11 ओवर में 50 रन के बदले 4 विकेट चटकाए। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर बुमराह ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने हसन महमूद के रूप में तीसरा विकेट झटका। इस शिकार के साथ बुमराह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने का बड़ा कारनामा भी कर दिया। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारत के छठवें तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह के 196 मैचों और 227 पारियों वाले अंतर्राष्ट्रीय करियर में 401 विकेट हो गए हैं। वे 12 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN: 149 रन पर ढेर बांग्लादेश, भारत को 227 रन की लीड, बुमराह को 4 विकेट
तीनों फॉर्मेट को अलग करके देखें तो बुमराह के टेस्ट क्रिकेट में 163 विकेट हो गए हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 149 विकेट अपने नाम किए। टी20I में बुमराह के विकेट की संख्या 89 हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट यानि तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा 953 विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। इसके बाद 744 विकेट लेने वाले आर अश्विन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। 707 विकेट के साथ हरभजन सिंह तीसरे पायदान पर हैं। 356 मैचों की 448 पारियों में 687 विकेट के साथ कपिल देव सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज
कपिल देव | 687 |
जहीर खान | 597 |
जवागल श्रीनाथ | 551 |
मोहम्मद शमी | 448 |
ईशांत शर्मा | 434 |
जसप्रीत बुमराह | 401 |