Search
Close this search box.

IND vs BAN: आर अश्विन ने जड़ा शतक, लगाई भारत की नैया पार, जानिए शतक से जुड़ी 3 खास बातें

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

R Ashwin Test Hundred: बांग्लादेश के खिलाफ चेपॉक में चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन ने शतक जड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का ये छठवां शतक है। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने केवल 108 गेंदें खेलीं। उनकी इस शतकीय पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। अश्विन ने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 227 गेंदों में 195 रन जोड़ दिए हैं। इस साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने 300 रनों का स्कोर पार कर लिया है।

स्कोर की बात करें तो पहले दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाने के बाद 339 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। अश्विन 102 रन और रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर मैदान पर डटे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 56 रनों का अर्धशतक लगाया। ऋषभ पंत ने 39 और केएल राहुल 16 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से हसन महमुद ने 4 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN Day 1: अश्विन के शतक के दम पर पहले दिन भारत 300 पार, शतक के करीब जडेजा

आर अश्विन के टेस्ट करियर पर एक नजर

101वां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने 142 पारियों में 27.07 की औसत से 3411 रन बना लिए हैं। 6 शतकों के अलावा अश्विन के खाते में 14 अर्धशतक भी शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाई स्कोर 124 रनों का जो उन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स में बनाए थे। 6 टेस्ट शतक लगाने वाले अश्विन 189 पारियों में 516 विकेट भी चटका चुके हैं। उनके नाम 36 बार एक पारी में 5 विकेट दर्ज हैं। अश्विन के शतक से जुड़ी खास बातें

बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन का ये पहला टेस्ट शतक है। इसके पहले बांग्लादेश के खिलाफ उनका हाई स्कोर 58 रन था।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में अश्विन ने दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। इसके पहले उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अश्विन का ये दूसरा शतक है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें