IND vs BAN Day 1 Lunch: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 37 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 33 रन पर खेल रहे हैं।
इसके पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी का आगाज किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं और रोहित 6 रन बनाने के बाद हसन महमुद की गेंद पर कप्तान शांतो के हाथों लपके गए। इसके बाद भी महमुद का कहर नहीं थमा और इस बार शुभमन गिल को खाता भी नहीं खोलने दिया।
गिल आठ गेंद खेलने के बाद डक पर ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। नंबर चार पर बैटिंग के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से सभी को बेहद उम्मीदें थीं। लेकिन उन्होंने भी निराश किया। ऑफ स्टम्प की गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में कोहली ने विकेट के पीछे मुस्तैद लिटन दास को कैच थमा दिया। विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN Test 2024: आज से भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट, इन 3 चैनल पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने संभाली पारी
34 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम बैक-फुट पर नजर आ रही थी। तब ओपनिंग बल्लेबाह यशस्वी जायसवाल और टेस्ट क्रिकेट में लंबे अर्से बाद वापसी कर रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टीम को सहारा दिया। दोनों चौथे विकेट के लिए 54 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभा चुके हैं। जायसवाल 62 गेंदों में 6 चौके की मदद से 37 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं दूसरे छोर पर पंत ने 44 गेंदों में 33 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से 5 चौके निकले।
तीनों विकेट हसन महमुद के नाम
भारत को तीनों झटके 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हसन महमुद ने दिए। उन्होंने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट बांग्लादेश की झोली में डाला। 7 ओवर में 14 रन देकर उनके खाते में तीन विकेट हो गए हैं।