टीम इंडिया इन दिनों जीत के रथ पर सवार है। नए साल में खेली चारों सीरीज पर भारत ने कब्जा किया। लेकिन उनकी असली परीक्षा 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी के खिलाफ शुरू होने वाली है। भले ही भारत को भारत में मात देना आसान काम नहीं है, लेकिन कंगारुओं से पार पाना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 टेस्ट मैचों की ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में टीम इंडिया का भाग्य तय करेगा। ऐसे में एक भी हार भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सपना तोड़ सकती है।
9 फरवरी से पहला टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar) ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपूर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दिल्ली रवाना होंगी जहां 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट शुरू होगा। 1 मार्च से धर्मशाला में तीसरा और 9 मार्च से अहमदाबाद में चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।
पहला टेस्ट- 9 फरवरी, नागपूर
दूसरा टेस्ट- 17 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 मार्च, अहमदाबाद
स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देखें लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चारों टेस्ट भारत में सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे। सभी मुकाबलों का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी।
पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनदकट, सूर्यकुमार यादव
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड इस प्रकार है
पैट कमिन्स (कप्तान ), उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकोम्ब, ट्रेविस हेड, एश्टन अगर, कैमरुन ग्रीन, स्कॉट बॉलैंड, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियॉन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मिशेल स्वेपसन