विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले ने दोबारा रन बरसाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब रिकॉर्ड की बारिश भी तय है। रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का सिलिसला कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में दोबारा शुरू करेंगे। बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 20 सितंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। एशिया कप में खोया हुआ फॉर्म दोबारा हासिल करने के बाद अब कोहली की नजरें टी20 का बड़ा रिकॉर्ड बनाने पर होगी।
इतिहास रचने के करीब विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आगामी श्रृंखला में विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि कोहली ने टी20 के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 349 मैचों में 10902 रन बना लिए हैं। जहां उनके बल्ले से 6 शतक और 80 अर्धशतक आए हैं। अब उनको इतिहास रचने के लिए 98 रनों की और जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 3 मैचों की सीरीज में 98 रन बनाते ही कोहली टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लेंगे।
11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में अगर विराट 98 रन जोड़ने में सफल रहते हैं, तो वे टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय होंगे। वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने वे विश्व के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन रोहित शर्मा (10470) ने बनाए हैं।
इस खास लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 14562 रनों के साथ सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक 11831 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। जबकि कायरन पोलार्ड ने 11829 रन अपने नाम किए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
क्रिस गेल- 14562
शोएब मलिक- 11831
कायरन पोलार्ड- 11829
विराट कोहली- 10902
डेविड वॉर्नर- 10870