IND vs AUS 4th Test Timing: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। पहले तीन मैच खत्म होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है। पर्थ में पहला टेस्ट भारत ने जीता तो वहीं एडिलेड में दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने नाम किया। ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ा जिसका अंजाम ड्रॉ रहा।
अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण भिड़ंत के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं। WTC फाइनल में क्वालिफ़ाई करने और सीरीज जीतने के मद्देनजर यह मैच सबसे ज्यादा अहम बन गया है। इन दो बड़े कारणों से बॉक्सिंग-डे टेस्ट का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
भले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच MCG में होने वाला चौथा टेस्ट रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। लेकिन इस रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए भारतीय दर्शकों को अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। फैंस की इस परेशानी का कारण है मैच की टाइमिंग। अगर भारत में बॉक्सिंग-डे टेस्ट का मज़ा लेना है, तो क्रिकेट प्रेमियों को कड़ाके की ठंड में अपनी नींद खराब करनी पड़ेगी। आइए फटाफट चौथे टेस्ट की पूरी टाइमिंग पर नजर डालते हैं।
चौथे टेस्ट के तीनों सेशन की टाइमिंग डिटेल
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट भारतीय समय के मुताबिक सुबह पांच बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले किया जाएगा। इस हिसाब से सुबह साढ़े चार बजे टॉस के लिए सिक्का उछाला जाएगा। जिसके बाद पहला सत्र सुबह पांच से सात बजे तक चलेगा। जिसके बाद 7 बजे से 7 बजकर 40 मिनट तक लंच ब्रेक लिया जाएगा।
सुबह के 7:40 से 9:40 तक दूसरा सेशन खेला जाएगा। 9 बजकर 40 मिनट पर टी ब्रेक होगा, जो कि सुबह 10 बजे तक लिया जाएगा। तीसरा और आखिरी सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। यानि दोपहर 12 बजे स्टंप्स यानि खेल समाप्ति की घोषणा कर दी जाएगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट की पूरी टाइमिंग पर एक नजर-
- टॉस- सुबह 4:30
- खेल शुरू- सुबह 5:00
- पहला सत्र- सुबह 5:00 से 7:00
- लंच ब्रेक- सुबह 7:00 से 7:40
- दूसरा सत्र- सुबह 7:40 से 9:40
- टी ब्रेक- सुबह 9:40 से 10:00
- तीसरा सत्र- सुबह 10:00 से दोपहर 12:00
- स्टंप्स- दोपहर 12 बजे