IND vs AUS: चौथे टेस्ट में 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकता है भारत, देखें संभावित प्लेइंग XI

Manoj Kumar

December 23, 2024

ind vs aus 4th test possible xi for 4th test

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए अगले दोनों मैचों में कुछ खास नहीं रहे। एडिलेड में दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी तो वहीं तीसरे मैच में बारिश और पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचा लिया।

अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का महत्वपूर्ण और चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा न केवल पुरानी लय हासिल करना चाहेंगे बल्कि टीम की जीत सुनिश्चित करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त के अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में खुद को कायम भी रखना चाहेंगे। चौथा टेस्ट जीतने के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन फेरबदल किए जा सकते हैं।

चौथे टेस्ट में तीन बड़े बदलाव की संभावना

एमसीजी में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की तरफ से तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आउट ऑफ फॉर्म शुभमन गिल को इस मैच से बाहर किया जा सकता है। चोट के कारण पर्थ टेस्ट छोड़ने वाले गिल ने अगले दोनों मैचों में नाकाम रहे। उनकी जगह सरफराज खान को लाया जा सकता है। सरफराज खान आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस सीरीज में उनको अब तक मौका नहीं मिला है। अगर सरफराज खेलते हैं तो बाहर के बाहर उनका ये पहला टेस्ट होगा।

इस स्थिति में कप्तान रोहित तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं। जबकि सरफराज को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है। दूसरे बदलाव की बात करें तो रवींद्र जडेजा की जगह वॉशिंग्टन सुंदर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। जडेजा ने भले ही ब्रिस्बेन में 77 रनों की मैच बचाने वाली पारी खेली थी पर गेंद के साथ वह असफल रहे थे। ऐसे में सुंदर गेंद और बल्ले से टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

मेलबर्न में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को आजमाया जा सकता है। प्रसिद्ध ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मेलबर्न में आयोजित दूसरे अभ्यास मैच में 6 विकेट झटके थे। इसके पूर्व पहले प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले थे।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।