भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ कर दिया है। विशाखापत्तनम में सूर्यकुमार यादव (Surayakumar Yadav) की कप्तानी वाली इंडिया ने कंगारुओं पर 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। अब भारतीय टीम के पास रविवार को तिरुवनंतपुरम में 2-0 की बढ़त बनाने का मौका होगा। यही नहीं इस मैच में कप्तान सूर्या के पास बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी का मौका भी होगा।
बाबर-रिजवान की बराबरी कर सकते हैं सूर्या
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd T20I) के बीच 5टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी धुरंधर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विश्व कीर्तिमान की बराबरी करते नजर आ सकते हैं।
बता दें कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज 2000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड संयुक्त रूप से बाबर और रिजवान के पास है। दोनों खिलाड़ियों ने 52 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे। बाबर ने 2021 में जिम्बॉब्वे और रिजवान ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 2000 टी20आई रन पूरे किए थे। इस रिकॉर्ड की बराबरी से सूर्या 79 रन दूर हैं।
सूर्यकुमार यादव के पास आखिरी मौका
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के सबसे तेज 2000 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी के लिए सूर्यकुमार यादव के पास रविवार को अंतिम मौका होगा।
दरअसल टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार ने 54 मैच की 51 पारियों में 46.85 की औसत से 1921 रन बना लिए हैं। याद दिला दें कि बाबर-रिजवान ने 2000 रनों के लिए 52 पारियां खेली थी। ऐसे में दोनों पाकिस्तानी प्लेयर्स की बराबरी के लिए सूर्या को जरूरी 79 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के दौरान ही बनाने होंगे। जिससे वे दो हजार रनों के तक 52 पारियों में पहुंच जाएं।
अगर सूर्यकुमार अगले मैच 79 रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो वे सबसे तेज दो हजार टी20I का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से भी चूक जाएंगे। हालांकि तब सूर्या के पास सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका जरूर होगा। इसके लिए उनको 79 रन 4 पारियों में बनाने होंगे। टी20 में सबसे दो हजार रन का भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 56 इनिंग में इस मुकाम को हासिल किया था।
टी20 में सबसे तेज 2000 रन
खिलाड़ी | टीम | पारी |
---|---|---|
बाबर आजम | पाकिस्तान | 52 |
मोहम्मद रिजवान | पाकिस्तान | 52 |
विराट कोहली | भारत | 56 |
केएल राहुल | भारत | 58 |
एरॉन फिंच | ऑस्ट्रेलिया | 62 |