HomeIndia vs Australia 2020IND vs AUS 2020, मैच प्रीव्यू: हिसाब चुकता करने उतरेगा भारत

IND vs AUS 2020, मैच प्रीव्यू: हिसाब चुकता करने उतरेगा भारत

India vs Australia 2020 1st odi
India vs Australia 2020 1st odi

भारतीय टीम साल 2020 की पहली एकदिवसीय शृंखला 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने जा रही है। इस शृंखला की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की मेजबानी में होगी। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार आमने-सामने होंगे।

- Advertisement -

आमने-सामने के रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2019 में हुई आखिरी भिड़ंत में भारत ने बाजी मारते हुए ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था। दोनों टीमें अब तक 137 एकदिवसीय मैचों में आमने-सामने हुई हैं। जहां भारत ने 50 मैच जीते तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 77 मैचों में विजयी हुआ। शेष 10 मुकाबलों का नतीजा नहीं आया। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2019 में खेली गई पिछली द्विपक्षीय एकदिवसीय शृंखला ऑस्ट्रेलिया के नाम रही थी। जहां कंगारुओं ने भारतीय शेरों को उसी की सरजमीं पर 3-2 से पटखनी दी थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के घरेलू एकदिवसीय रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाते नजर आ रहे हैं। होम वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच हए 61 एकदिवसीय मैचों में से 29 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत हैं। जबकि 27 मैच भारतीय टीम के खाते में गए। जबकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए 3 मुकाबलों में से 2 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे। जबकि भारत ने एक मैच जीता।

Ind vs NZ 2020: भारत की टी-20 टीम का ऐलान, 2 खिलाड़ी अंदर तो एक खिलाड़ी बाहर

- Advertisement -

मौसम का हाल

मुंबई में मौसम साफ रहने संभावना है। जहां उच्चतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है। मुंबई में आखिरी एकदिवसीय मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था। जहां ऑस्ट्रेलिया 193 रन पर ढेर हो गया था। जवाब में भारत इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। अंत में भारत ने 8 विकेट गंवाकर ये मैच जीता

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

पहले एकदिवसीय मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम आता है। कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 37 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। जहां रोहित ने 61.72 के औसत से 2037 और कोहली ने 53.96 के औसत से 1727 रन बटोरे हैं।

इसके अलावा सचिन के 10 शतकों के बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (8) लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली और रोहित के अलावा चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के लिए भी ये शृंखला महत्वपूर्ण होने वाली है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन अगर, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर