IND vs AUS 2019 ODI Schedule : 2 मैचों की टी20 शृंखला में पूरी तरह से पत्ता साफ होने के बाद अब टीम इंडिया पांच एक दिवसीय मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी। गौरतलब है कि विश्व कप 2019 के पहले भारतीय टीम आखिरी पांच एक दिवसीय मैच खेलेगी।
आपको याद दिला कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में भारत अंतिम गेंद पर 3 विकेट से मैच हारा था। जबकि बेंगलुरु में खेला गया दूसरा टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
विराट कोहली की अपने ही घर में ये पहले टी20 सीरीज हार थी। इसके पहले भारत अपने ही घर में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2015 में पराजित हुआ था। 3 मैचों की इस टी20 शृंखला में भारत 2-0 से हारा था।
IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच से होगा आईपीएल 2019 का आगाज, 23 मार्च को पहला मैच
लेकिन भारत के पास अभी भी ऑस्ट्रेलिया से अपनी हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप 2019 के लिहाज से अभ्यास के तौर भी भारत के लिए ये अहम सीरीज होगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय शृंखला का कार्यक्रम (IND vs AUS ODI Schedule)
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर पांच एक दिवसीय मैचों की शृंखला का आयोजन किया जाएगा। इस शृंखला का पहला मैच हैदराबाद की मेजबानी में 2 मार्च को खेला जाएगा। वहीं दूसरा एक दिवसीय मैच 5 मार्च को नागपूर, तीसरा मैच 8 मार्च को रांची, चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की समाप्ति 13 मार्च को दिल्ली की मेजबानी में होगी। इस दौरान सभी एक दिवसीय मुकाबलों को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू किया जाएगा।