भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपूर में पहला टेस्ट पहले टेस्ट खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
रोहित शर्मा की वापसी, सूर्या-भरत का डेब्यू
बता दें कि चोट के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे। बांग्लादेश के उस दौरे पर रोहित की जगह केएल राहुल ने कमान संभाली थी। सीरीज 2-0 से भारत के नाम रही थी। अब रोहित ने वापसी कर ली है। उनकी अगुवाई में आज टीम इंडिया तीसरा टेस्ट खेलेगी।
इसके अलावा धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने टेस्ट डेब्यू कर लिया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंडसकोम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), टॉड बर्फ़ी, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियॉन