Search
Close this search box.

AFG और NZ से ज्यादा नेट रन रेट के लिए भारत को इतने ओवर में पूरा करना 86 रन का लक्ष्य

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
AFG और NZ से ज्यादा नेट रन रेट के लिए भारत को इतने ओवर में पूरा करना 86 रन का लक्ष्य
टीम इंडिया (Photo: Twitter)

भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का 37वां मुकाबला दुबई इन्टरनेशनल क्रिकेट में खेला जा रहा है। लगातार तीन टॉस हारने के बाद बर्थ-डे बॉय विराट कोहली ने अखिरिकार चौथे मैच में टॉस जीता और उम्मीद के मुताबिक पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 17.4 ओवर में 85 रन बनाकर ढेर हो गई। उनके लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मंसी ने बनाए। उनके बल्ले से 19 गेंदों में 24 रन आए। इसके बाद माइकल लीस्क ने 12 बॉल में 21 रनों की पारी खेल स्कॉटलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा कैलम मैकलोएड ने 16 और मार्क वॉट ने 14 रनों का योगदान दिया।

रवींद्र जडेजा ने किया टी-20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। ये उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीवन का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। इसके पहले उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट का सबसे बेहतर गेंदबाजी रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह को 2 और आर अश्विन को 1 विकेट हाथ लगा।

अब अगर भारत को नेट रन रेट में अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड से आगे निकलना है तो उनको 86 रनों का लक्ष्य 7.1 ओवर में पूरा करना होगा। जबकि केवल न्यूज़ीलैंड से ज्यादा रन रेट के लिए भारतीय टीम को 8.5 ओवर में लक्ष्य पूरा करना होगा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें