India Tour of Sri Lanka 2021 Schedule: भारत के श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले मैचों का शेड्यूल घोषित हो गया है। श्रीलंका की सरजमीं पर टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। पहला वनडे 13 जुलाई, दूसरा वनडे 16 जुलाई और तीसरा वनडे 18 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि टी-20 श्रृंखला का आगाज 21 जुलाई से होगा। जिसका दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 23 और 25 जुलाई को आयोजित होगा।
श्रीलंका दौरे पर जाएगी अलग टीम
चूंकि विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में हैं। इसलिए बीसीसीआई श्रीलंका दौरे पर भारत की बी टीम भेजेगा। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। बता दे कि टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर केवल टेस्ट मैच खेलना है। ऐसे में सीमित ओवर के वे खिलाड़ी जो इस दौरे पर नहीं गए है। उनको टीम में शामिल किया जाएगा।
गौरतलब हो कि 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। इसके बाद 4 अगस्त भारत बनाम इंग्लैंड 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी के प्रबल दावेदार शिखर धवन हैं। हालांकि भुवनेश्वर कुमार भी कप्तान के तौर पर दूसरे विकल्प हो सकते हैं। पहले चोट और फिर फिटनेस के कारण अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से वंचित रहे मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती यूजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के साथ तीसरे स्पिनर हो सकते हैं। राहुल तेवतिया और हर्षल पटेल को भी आजमाया जा सकता है।
इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल और सूर्यकुमार यादव भी श्रीलंकाई दौरे पर नजर आ सकते हैं। सीमित ओवर के जाने-माने खिलाड़ियों में शिखर धवन के अलावा पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यूजवेन्द्र चहल, दीपक चाहर शामिल किए जा सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे पर गई है भारत की ये टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशान्त शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
स्टैन्डबाय खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरण, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला