आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Womens T20 World Cup 2023) का आयोजन 10 से 26 फरवरी तक साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने जा रहा है। टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। इन टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को जगह मिली है।
वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को रखा गया है। टूर्नामेंट का आगाज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका 10 फरवरी को केपटाउन में करेंगे। जबकि भारत की महिला टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान (India vs Pakistan) के साथ 12 फरवरी को खेलेगी।
ये भी पढ़ें | ICC Womens T20 World Cup: 2009 से अब तक की विनर्स लिस्ट, इस टीम का वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर 5 बार कब्जा
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया विमेंस के मुकाबले
2023 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत समेत हर टीम को 4 लीग मैच खेलने हैं। 12 फरवरी को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ दो-दो हाथ करेगी। भारतीय महिला टीम का तीसरा मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड और चौथा मैच 20 फरवरी को आयरलैंड के साथ पोर्ट एलिजाबेथ में होगा।
12 फरवरी- भारत vs पाकिस्तान, केपटाउन
15 फरवरी- भारत vs वेस्टइंडीज, केपटाउन
18 फरवरी- भारत vs इंग्लैंड, पोर्ट एलिजाबेथ
20 फरवरी- भारत vs आयरलैंड, पोर्ट एलिजाबेथ
टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), देविका वैद्य, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़