भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज अपनी झोली में डाल ली है। पुणे में चौथा टी20 मुकाबला 15 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। मालूम हो कि भारत ने पहला मैच 7 विकेट और दूसरा मैच 2 विकेट से जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद चौथे टी20 में इंग्लैंड की 26 रन की जीत के बाद सीरीज 2-1 की रोमांचक स्थिति में आ गई। लेकिन सूर्या की सेना ने पुणे में चौथा मैच जीतकर सीरीज भी जीत ली।
अब पांचवां और आखिरी मैच रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है, ऐसे में यह मैच औपचारिकता रह गया है। हालांकि इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर सीरीज हार के अंतर को कम जरूर करना चाहेगा।
पांचवें टी20 में दिख सकते हैं 2 बदलाव
वानखेड़े के मैदान पर टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतर सकती है। ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को आखिरी मैच में मौका दिया जा सकता है। गौरतलब हो कि नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के चोटिल के होने कारण शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया था। दुबे पुणे में हुए चौथे टी20 में नजर आए थे। इस बार मुंबई में रमनदीप सिंह नजर आ सकते हैं। उनको हार्दिक पांड्या के स्थान पर मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के मद्देनजर हार्दिक को आराम दिया जा सकता है।
कनकशन सब्सिट्यूट के तौर पर टी20I डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में जमकर कहर बरपाया था। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनको सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इस स्थिति में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी आखिरी मैच में रेस्ट करते हुए दिख सकते हैं।
5वें टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती