India vs West Indies, 1st T20I: फ्लोरिडा के लौडरहिल में खेले गए पहले टी-20 मुक़ाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मुक़ाबले में टॉस हारने के बाद वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में केवल 95 रन बना सका। जवाब में भारतीय टीम ने 17.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 96 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसके पहले टी-20 डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को महज 95 के स्कोर पर रोक दिया। वेस्टइंडीज की ओर से केवल किरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन ही भारतीय गेंदबाजों का डट कर सामना कर सके। पोलार्ड ने जहां 49 गेंदों में 49 रन बनाए, वहीं पूरन ने 16 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया।
नवदीप सैनी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 17 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए। जबकि भुवनेश्वर कुमार दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं वॉशिंग्टन सुंदर, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
वेस्टइंडीज के 96 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। लक्ष्य तक पहुंचते-पहुंचते भारत के 6 विकेट गिर चुके थे। अंगूठे की चोट से वापसी कर रहे शिखर धवन महज एक रन बनाकर चलते बने। वहीं रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 24 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे के बल्ले से 19-19 रन निकले। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की गैर-मौजूदगी में बतौर विकेटकीपर खेल रहे ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अंत में मैच का पहला विकेट झटकने वाले वॉशिंग्टन सुंदर ने छक्का लगाकर मैच जीता दिया।
वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कोट्रेल, सुनील नरेन और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि ओशन थॉमस और कार्लोस ब्रेथवेट को बिना विकेट के लौटना पड़ा।
नवदीप सैनी का रिकॉर्ड डेब्यू
भारत के लिए टी-20 डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपना नाम किए। गौरतलब है कि नवदीप ने मैच का आखिरी ओवर मैडन डाला था। इसके पहले और कोई भारतीय गेंदबाज टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कारनामा नहीं कर सका था। इसी के साथ नवदीप सैनी टी-20 का अंतिम ओवर मैडन फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
इसके अलावा नवदीप सैनी टी-20 डेब्यू के अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। इसके पहले प्रज्ञान ओझा ऐसा कर चुके हैं। 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल करने के लिए सैनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ टी-20 डेब्यू में वे मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बने।