HomeIndia vs New Zealandभारत ने 3-0 से किया न्यूज़ीलैंड का पत्ता साफ, कप्तान बनते ही...

भारत ने 3-0 से किया न्यूज़ीलैंड का पत्ता साफ, कप्तान बनते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

भारत ने 3-0 से किया न्यूज़ीलैंड का पत्ता साफ, कप्तान बनते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा टी-20 स्कोरकार्ड

भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में 73 रनों से हराकर श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। बता दें कि टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे। 187 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने मेहमानों को 111 के स्कोर पर रोकते हुए मैच 73 रनों से जीत लिया।

- Advertisement -

रोहित शर्मा ने लगाया सीरीज का लगातार दूसरा अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बोर्ड पर लगाए। रोहित ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उनके टी-20 करियर में अर्धशतकों की संख्या 26 हो गई है। रोहित के अलावा ईशान किशन ने 29 रन बनाए।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 25 और वेंकटेश अय्यर ने 20 रनों की पारी खेली। आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हर्षल पटेल ने 18 और दीपक चाहर ने 21 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को 184 रनों के तगड़े स्कोर तक पहुंचाया।

27 रन के बदले 3 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर न्यूज़ीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, लोकी फरग्युसन और ईश सोढ़ी के खाते में एक-एक विकेट आए।

- Advertisement -

111 रनों पर ढेर न्यूज़ीलैंड

भारत के 185 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम को रोहित एंड कंपनी ने 111 रनों पर समेट दिया। कीवियों की ओर से सबसे ज्यादा 51 रन मार्टिन गप्टिल ने बनाए। उन्होंने 36 गेंदो का सामना करते हुए 19वां अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा टिम साइफ़र्ट ने 17 और लोकी फरग्युसन ने 14 रनों का योगदान दिया।

अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 9 रन के बदले 3 विकेट झटके। वहीं हर्षल पटेल को 2 सफलताएं हाथ लगी। एक-एक विकेट दीपक चाहर, युजवेन्द्र चहल और वेंकटेश अय्यर ने लिए।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

टी-20 में होम ग्राउंड पर न्यूज़ीलैंड का क्लीन स्वीप करने वाले रोहित शर्मा पहले और इकलौते कप्तान बन गए हैं। 2012 में न्यूज़ीलैंड ने भारत का दौरा किया था, जहां उन्होंने 1-0 से सीरीज जीती थी। इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में तीन मैचों की टी-20 सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर