भारत का करीब 2 माह लंबा ऑस्ट्रेलिया दौरा हाल ही में 18 जनवरी को खत्म हुआ है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 10 मुक़ाबले खेले गए। भारत के लिए ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा है, जहां टीम इंडिया ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई। साथ ही ये पहला अवसर है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है।
ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के लिए उड़ना है। न्यूज़ीलैंड की धरती पर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कुल 8 मुक़ाबले आयोजित किए जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत 23 जनवरी से 5 मैचों की वनडे सीरीज से होगी। जबकि इस दौरे का आखिरी मुक़ाबला 10 फरवरी को टी20 के रूप में खेला जाना है।
10 फरवरी को न्यूज़ीलैंड का दौरा खत्म करने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट जाएगी। जहां करीब 2 सप्ताह आराम करने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर एक्शन में होगी। इस बार ये कोई विदेशी दौरा नहीं होगा, बल्कि भारत अपने ही घर में सीमित ओवरों की सीरीज खेलता हुआ नजर आएगा।
जी हां अब की बार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर होगी। 24 फरवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस भारत दौरे पर 2 टी20 और 5 वनडे मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार होगा।
2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी20 मुक़ाबला 27 फरवरी को विशाखापत्तनम की मेजबानी में आयोजित होगा। ये दोनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे।
वनडे सीरीज की बात करे तो पहला वनडे मैच हैदराबाद में 2 मार्च को रखा गया है। जबकि दूसरा वनडे 5 मार्च को नागपूर और तीसरा वनडे 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली और आखिरी मैच 13 मार्च को दिल्ली की मेजबानी में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के दौरान सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सभी मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार पर लाइव देखा जा सकेगा।
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017/18 में भारत का दौरा किया था। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेले गए थे। जहां भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से अपना नाम की थी। जबकि 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इस सीरीज का तीसरा मैच बारिश के चलते बिना गेंद किए रद्द कर दिया गया था।
अब ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर भारत दौरे पर होगी। चूंकि ये दौरा विश्व कप 2019 के पहले खेला जाने वाला है, ऐसे में विश्व कप की तैयारियों को लेकर वनडे सीरीज बेहद महत्वपूर्ण और चुनौतीभरी होने वाली है। पिछली 2 वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि भारत अपने ही देश में किस तरह का प्रदर्शन करता है।