Search
Close this search box.

SA के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रोहित समेत 7 दिग्गजों की वापसी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
SA के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रोहित समेत 7 दिग्गजों की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम

26 दिसंबर से शुरू हो रहे भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। उनको उपकप्तान चुना गया है। जबकि खराब फॉर्म के बावजूद अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को दोबारा मौका मिला है।

रोहित शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर और ऑलराउंडर हनुमा विहारी इस टेस्ट सीरीज से वापसी कर रहे हैं। चोट के चलते न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम में लौट आए हैं।

इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रीकर भरत दोबारा जगह बना पाने में नाकामयाब रहे। चोट के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी बाहर बैठना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम का ऐलान, डीन एलगर को मिली कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, आर अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशान्त शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

(चोट के चलते रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा रोहित की जगह उपकप्तान केएल राहुल को चुना गया है।)

रोहित शर्मा को मिली वनडे की कप्तानी

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। जिसके बाद रोहित शर्मा को टी-20 का नया कप्तान बनाया गया। रोहित के कप्तान बनते ही टीम ने न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अब रोहित को वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया गया है। इसी के साथ वे व्हाइट बॉल के फुल टाइम कप्तान बन गए हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली अब लाल गेंद यानि टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

26 दिसंबर से टेस्ट और 19 जनवरी से वनडे श्रृंखला

SA के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रोहित समेत 7 दिग्गजों की वापसी
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा, 2021-22

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेन्चुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहांसबर्ग और तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन की मेजबानी में होगा। एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैच क्रमशः 19 जनवरी, 21 जनवरी और 23 जनवरी को खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। जबकि तीसरा टेस्ट दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। वहीं वनडे सीरीज के तीनों मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होंगे।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें