वेस्टइंडीज की महिला टीम इस समय भारत के दौरे पर है। दौरे का पहला टी20 नवी मुंबई में खेला गया, जिसे भारतीय महिला टीम ने 49 रनों से जीत लिया। इस जीत की बदौलत तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 196 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज विमेन टीम ने 7 विकेट पर 146 रन बनाए। मैच जिताऊ पारी खेलने वाली जेमिमाह रोड्रिग्स प्लेयर ऑफ द बनीं।
49 रन से हारी वेस्टइंडीज की महिला टीम
इंडिया विमेन के 196 रनों के टारगेट को चेज करते हुए वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 146 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 28 गेंदों में 52 रनों का अर्धशतक जमाया। उनका यह 13वां टी20I अर्धशतक है। ओपनिंग बैटर किआना जोसफ ने 33 गेंदों में 49 रन की इनिंग खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। बाकी की प्लेयर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकीं।
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज तितास साधु ने 4 ओवर में 37 रन देकर सबसे अधिक तीन सफलताएं अपने नाम की। दीप्ति शर्मा और राधा यादव की स्पिन जोड़ी ने कुल मिलाकर चार विकेट लिए। दोनों के खाते में दो-दो विकेट आए।
रोड्रिग्स और मंधाना के दम पर भारत 195/4
वेस्टइंडीज से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 195 रन का स्कोर बनाया। जिसमें जेमिमाह रोड्रिग्स ने 35 गेंदों 73 रनों की पारी खेलकर 12वां टी20I अर्धशतक लगाया। इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले। वहीं दूसरी तरफ ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना ने भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का 28वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के की बदौलत 33 बॉल में 54 रन जड़े।
इसके अलावा उमा छेत्री ने 24, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 20 रनों का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 13 रन बनाकर नाबाद रहीं।
वेस्टइंडीज के लिए ऑफ स्पिनर करिश्मा रामहैरक ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं 37 रन के बदले एक विकेट ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन को मिला।