HomeIndia Women TeamIND-W vs IRE-W: रावल और हसबनिस की फिफ्टी के दम पर भारत...

IND-W vs IRE-W: रावल और हसबनिस की फिफ्टी के दम पर भारत ने जीता पहला वनडे, सीरीज में 1-0 से आगे

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में पहला वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली है।

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद मेजबानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के इसी मैदान पर 12 जनवरी को खेला जाएगा।

6 विकेट से जीती भारतीय महिला टीम

आयरलैंड के 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने 70 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई। फ्रेया सार्जेंट ने मंधाना का विकेट निकालकर न केवल इस साझेदारी को तोड़ा बल्कि अपनी टीम को पहला विकेट भी दिलाया। मैदान छोड़ने के पहले मंधाना ने 29 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से 41 रन जड़ दिए।

- Advertisement -

प्रतिका रावल ने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया और 96 गेंदों में 89 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला। इसके बाद हरलीन देओल ने 20 और जेमिमाह रोड्रिग्स 9 बनाकर जल्दी आउट हो गईं। नंबर 5 पर बैटिंग के लिए उतरीं तेजल हसबनिस ने 53 रनों की नाबाद फिफ्टी जड़ते हुए भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

आखिरी में टीम इंडिया ने 34.3 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। आयरलैंड की बाएं हाथ की गेंदबाज एमी मगुइरे ने 8 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। एक विकेट फ्रेया सार्जेंट को मिला।

आयरलैंड विमेन की पारी

आयरलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का चुनाव किया। उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 238 रनों का स्कोर बनाया। आयरिश टीम की तरफ से कप्तान गैबी लुईस ने 129 गेंदों का सामना करने के बाद 92 रनों की पारी खेलीं। इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए। लुईस अपने इकलौते वनडे शतक को पूरा करने से महज 8 रनों से चूक गईं। नंबर 6 की बैटर लीह पॉल ने 73 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा आर्लेन केली ने 28 और विकेटकीपर कुल्टर रेली ने 15 रन बनाए।

लेग स्पिन गेंदबाज प्रिया मिश्रा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 9 ओवर में एक मेडन समेत 56 रन खर्च कर दो सफलताएं अपने नाम लिखी। वहीं तितास साधु, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर