HomeIndia vs West IndiesIND vs WI: तीसरे वनडे में रोहित कर सकते हैं 4 बदलाव,...

IND vs WI: तीसरे वनडे में रोहित कर सकते हैं 4 बदलाव, एक साथ 3 युवाओं के डेब्यू की उम्मीद

IND vs WI: तीसरे वनडे में रोहित कर सकते हैं 4 बदलाव, एक साथ 3 युवाओं के डेब्यू की उम्मीद
भारतीय टीम (फ़ोटो: बीसीसीआई )

बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। उन्होंने दूसरा मुकाबला 44 रनों से जीता। इसके पहले 6 फरवरी को आयोजित पहले मैच में उन्होंने मेहमानों को 6 विकेट से पटखनी दी थी। अब भारत सीरीज में 2-0 से अजेय हो गया है। ऐसे में शुक्रवार को होने वाला तीसरा वनडे औपचारिक मात्र रह गया। अब कप्तान रोहित के पास इस मैच में नए चेहरों को आजमाने का शानदार अवसर होगा।

- Advertisement -

टीम में देखने को मिल सकते हैं कई बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज जीत चुकी है। इस स्थिति में तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) काफी समय से बाहर बैठे हुए हैं। उनको वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) की जगह बतौर स्पिनर टीम में जगह मिल सकती है। दूसरे वनडे के पहले वह नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर भी आए थे।

इसके पहले कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेली थी। जहां 2 मैचों में उनको 2 विकेट मिले थे।

एक साथ 3 युवा कर सकते हैं वनडे में डेब्यू

दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ओपनिंग की थी। पर ये प्रयोग काम नहीं आया। ऐसे में तीसरे और आखिरी मैच में ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान रोहित के जोड़ीदार के रूप में दिख सकते हैं। तब आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर बैठना पड़ सकता है। सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आराम दिया जा सकता है।

- Advertisement -

चहल की जगह 21 वर्षीय लेग स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) डेब्यू कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तब हमें रिस्ट स्पिनर (बिश्नोई और कुलदीप) की जोड़ी एक साथ दिख सकती है। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रेस्ट देकर आवेश खान (Avesh Khan) को आजमाया जा सकता है।

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर