फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुक़ाबला 22 रनों से जीतकर भारत ने शृंखला भी जीत ली है। भारत के 168 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना कर खेल रही थी। तभी बारिश के चलते खेल रोक देना पड़ा और दोबारा शुरू नहीं किया जा सका। जिसके बाद भारत को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 22 रनों से विजयी करार दे दिया गया।
इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जहां रोहित शर्मा ने सबसे अधिक रन बनाए और 51 गेंदों में 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ये रोहित के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक था। इस पारी में रोहित ने 3 छक्के और 6 चौके जड़े। दूसरा छक्का लगाने के साथ ही रोहित 106 छक्कों के साथ क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल को पछाड़ बने टी-20 के नए सिक्सर किंग
रोहित के अलावा शिखर धवन ने 23 और विराट कोहली ने 28 रनों का योगदान दिया। पहले टी-20 में शून्य पर आउट होने वाले ऋषभ पंत इस मैच भी सस्ते में आउट हो गए। पंत महज 4 रन बना सके। मनीष पांडे भी 6 रन बनाकर चलते बने। ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने 13 गेंदों में 20 रन और रवींद्र जडेजा ने 9 रन बनाकर भारत का स्कोर 160 के पार पहुंचा दिया।
विंडीज के लिए ओशन थॉमस और शेल्डन कोट्रेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं कीमो पॉल ने एक सफलता अर्जित की।
भारत के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज का सामना एक बार फिर वॉशिंग्टन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार से हुआ। एक बार फिर नतीजा वही हुआ। एविन लुईस लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। इस बार भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें खुद की गेंद पर कैच कर डग आउट वापस लौटाया। जॉन कैम्पबेल के स्थान पर ओपनिंग कर रहे सुनील नरेन को वॉशिंग्टन सुंदर ने 4 रनों पर बोल्ड कर दिया। इस तरह विंडीज ने 8 के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। क्रुणाल पांड्या ने पूरन को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराया। पूरन ने 19 रन बनाए। उधर पॉवेल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन क्रुणाल पांड्या ने पॉवेल को 54 के स्कोर पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।
किरोन पोलार्ड और शिमरोन हेटमायर क्रमशः 8 और 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर ही रहे थे कि बारिश की आशंका के चलते मैच वहीं रोक देना पड़ा। उस समय तक विंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खो कर 98 रन बना लिए थे। लेकिन बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और भारत को डीएलएस नियम के तहत 22 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया।
भारतीय टीम की तरफ से ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने 23 रन खर्च 2 विकेट झटके। जबकि वॉशिंग्टन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला। 20 रनों की नाबाद पारी और 2 विकेट लेने के लिए क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। भारत शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। अब 3 मैचों की टी-20 शृंखला का अंतिम और तीसरा मैच 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा।