HomeIndia vs West IndiesIND vs WI: रोहित शर्मा बन सकते हैं 400 छक्के लगाने वाले...

IND vs WI: रोहित शर्मा बन सकते हैं 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय, इतने छक्कों की जरूरत

हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring Injury) के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर बैठने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से वापसी करेंगे। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। रोहित शर्मा की निगाहें टीम इंडिया को साल 2022 की पहली वनडे और टी-20 सीरीज जिताने पर होगी। इसके अलावा रोहित छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए नया इतिहास भी बना सकते हैं।

- Advertisement -
Rohit Sharma
रोहित शर्मा (साभार: ट्विटर)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बन सकते हैं 400 छक्के लगाने वाले भारतीय

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे और टी-20 समेत कुल 6 मैचों में हिस्सा लेना है। इन 6 मैचों में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 19 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं, तो वे 400 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले भारत के पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन जाएंगे। जबकि वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे ओपनर होंगे। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्कों का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है, जिन्होंने 441 मैचों की 506 पारियों में ओपनर के तौर पर 529 छक्के जड़े हैं।

रोहित शर्मा बतौर ओपनर 245 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 253 पारियों में 49.45 की एवरेज से 11423 रन बना चुके हैं। जहां उनके बल्ले से 381 छक्के देखने को मिले हैं। इसके अलावा उन्होंने 36 शतक भी लगाए। रोहित के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हैं। ओपनर के तौर पर सहवाग ने 332 मैचों की 400 पारियों में 16119 रन सहित 227 सिक्स लगाए हैं। 167 छक्के लगाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सूची में तीसरे पायदान पर हैं।

बतौर ओपनर रोहित शर्मा के आंकड़े

बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने 143 वनडे मैचों में 27 शतक की बदौलत 7238 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 221 छक्के लगाए हैं। वहीं, 86 टी-20 मुकाबलों में हिटमैन ने 34.03 की औसत से 2723 रन बनाए हैं। उनके टी-20 खाते में 129 छक्के दर्ज हैं। इसके अलावा रोहित ने 16 टेस्ट मैचों में ओपनिंग की है, जहां उनके बल्ले से 1462 रन समेत 31 छक्के देखने को मिले।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर