Search
Close this search box.

IND vs SL T20I: श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, जानिए कौन नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

India vs Sri Lanka T20I 2024: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से पल्लेकेले में होने जा रहा है। तीन साल बाद टीम इंडिया श्रीलंका की सरजमीं पर द्विपक्षीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। तब शिखर धवन की कप्तानी में भारत को 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। इस बार कौन बाजी मारता है, देखना दिलचस्प रहेगा। उसके पहले आइए श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs SL T20I 2024: सूर्यकुमार बने टी20 के नए कप्तान, शतकवीर अभिषेक बाहर, देखें टीम

श्रीलंका के खिलाफ T20I में रोहित शर्मा नंबर 1

श्रीलंका के खिलाफ टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है। टी20 से संन्यास ले चुके रोहित ने श्रीलंका के विरुद्ध 19 मैचों में 24.17 की औसत 411 रन बनाए हैं। उनके नाम पर एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है। 2017 में इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हिटमैन के बल्ले से 43 बॉल में 118 रनों का शतक आया था।

ये भी पढ़ें | IND vs SL ODI 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित, हार्दिक-जडेजा बाहर

SL के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय

411 रन बनाने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे पायदान बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन का नंबर आता है। धवन ने श्रीलंका के विरुद्ध 12 मैचों में 375 रन अपने नाम किए। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए। 8 मैचों में 339 रनों के साथ विराट कोहली तीसरे पायदान पर रहे। कोहली के खाते में चार फिफ्टी शामिल है। 301 रनों के साथ केएल राहुल ने चौथा स्थान हासिल किया। 296 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर नंबर पांच पर नजर आ रहे हैं।

स्थानबल्लेबाजमैचऔसतरन
1रोहित शर्मा1924.17411
2शिखर धवन1237.50375
3विराट कोहली867.80339
4केएल राहुल937.62301
5श्रेयस अय्यर959.20296
6सुरेश रैना1229.44265
7सूर्यकुमार यादव563.50254
8मनीष पांडे7113.00226
9एमएस धोनी1442.60213
10ईशान किशन633.00165

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें