IND vs SL ODI 2024 Squad: श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। अटकलें लगाई जा रही थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर नहीं जाएंगे। इन सभी संशयों से पर्दा उठाते हुए बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है। इतना ही नहीं विराट कोहली भी वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे।
बता दें कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इस बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली जगह दी गई है। श्रेयस अय्यर भी वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ऋषभ पंत के अलावा दूसरे विकेटकीपर केएल राहुल होंगे। राहुल लंबी चोट के बाद वापस लौट रहे हैं।
ये भी पढ़ें | IND vs SL 2024 Schedule: भारत-श्रीलंका 3 T20 और 3 ODI का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी नहीं चुना गया। ऐसे में अक्षर पटेल और शिवम दुबे ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया गया है।
बता दें कि वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 4 और 7 जुलाई को कोलंबो में खेले जाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा