HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL: ईशान किशन ने मानी इस खिलाड़ी की सलाह और...

IND vs SL: ईशान किशन ने मानी इस खिलाड़ी की सलाह और जड़ दिए 56 गेंद में 89 रन

IND vs SL: ईशान किशन ने मानी इस खिलाड़ी की सलाह और जड़ दिए 56 गेंद में 89 रन
ईशान किशन (फोटो: बीसीसीआई)

टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि श्रीलंका से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 199 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था।

- Advertisement -

199 रनों के स्कोर में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 56 गेंदों में 89 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 57 और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 44 रनों का योगदान दिया। 200 रनों के लक्ष्य के आगे श्रीलंका 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही जोड़ सकी। 89 रनों की पारी के लिए ईशान को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे थे ईशान किशन (Ishan Kishan)

श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 89 रनों की पारी खेल अपने टी20 जीवन की सबसे बड़ी पारी खेली। इतना ही नहीं वे भारत के लिए सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन बने। इसके पहले तक ईशान शुरुआत तो अच्छी कर रहे थे, पर उस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में उन्होंने 35, 2 और 34 रनों की पारी खेली थी। पर वे इन पारियों को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।

ये भी पढ़ें- शतक से चूकने के बावजूद ईशान किशन ने बना दिया इतिहास, पंत-धोनी को पछाड़ा

- Advertisement -

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सलाह आई काम

89 रनों की पारी खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बताया कि वह सिंगल रोटेशन को लेकर फंस रहे थे। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सलाह उनके बहुत काम आई। उन्होने कहा कि “रोहित भाई ने कहा कि मुझे पता है तू जब भी चाहेगा, तब उतना मार सकता है। तू जब भी नेट्स में बैटिंग करता है, थोड़ा ट्राई कर कैसे रोटेट करना है। क्योंकि मारने के टाइम पे तू कैसे भी मार देगा। पर रोटेशन मिलेगी तो बोलर्स भी प्रेशर में रहते हैं। तो ये सब चीजें हैं, जो रोहित भाई से बात हुई है।”

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर