HomeIndia vs South AfricaIND vs SA T20 2022: टीम इंडिया के निशाने पर पाकिस्तान का...

IND vs SA T20 2022: टीम इंडिया के निशाने पर पाकिस्तान का महारिकॉर्ड, 5 में से 3 मैच जीतने की जरूरत

IND vs SA T20 2022: टीम इंडिया के निशाने पर पाकिस्तान का महारिकॉर्ड, 5 में से 3 मैच जीतने की जरूरत
IND vs SA T20 2022: टीम इंडिया के निशाने पर पाकिस्तान का महारिकॉर्ड, 5 में से 3 मैच जीतने की जरूरत

9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के निशाने पर पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड होगा। इसके लिए भारत को सीरीज में 5 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान इंग्लैंड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर है। दोनों टीमों ने साउथ अफ्रीका के साथ खेलते हुए 11 मैच जीते हैं।

- Advertisement -

वहीं 15 में से 9 मैच जीतकर टीम इंडिया फेहरिस्त में चौथे पायदान पर है। ऐसे में अगर टीम इंडिया सीरीज 3-2 या उससे ज्यादा के अंतर से जीत लेती है, तो वे पाकिस्तान के 11 टी20 के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 14 मैच जीते हैं। अब अगर भारत को कंगारू टीम की बराबरी करनी है, तो उनको सीरीज में 5-0 क्लीन स्वीप करना होगा।

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली टीम

टीममैचजीते हारेबेनतीजा
ऑस्ट्रेलिया221480
इंग्लैंड2211101
पाकिस्तान2111100
भारत15960
वेस्टइंडीज166100
साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली टीम

SA के खिलाफ घर पर पहली T20 सीरीज जीतने का मौका

टी20 जीतने के मामले में भले ही भारत का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा भारी है। लेकिन भारतीय टीम अभी तक घर पर साउथ अफ्रीका से कोई भी टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है। साउथ अफ्रीका ने 2015 में 2 मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था। इसके बाद 2019 में खेली गई सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। अब भारत के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीतने का शानदार अवसर है।

ये भी पढ़ें-IND vs SA 1st T20 Stats: पहले टी20 में लग सकती है रिकॉर्ड की झड़ी, केएल राहुल रचेंगे इतिहास

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर