Search
Close this search box.

IND vs SA 1st T20 Stats: पहले टी20 में लग सकती है रिकॉर्ड की झड़ी, केएल राहुल रचेंगे इतिहास

IND vs SA 1st T20 Stats: पहले टी20 में लग सकती है रिकॉर्ड की झड़ी, केएल राहुल रचेंगे इतिहास
IND vs SA 1st T20 Stats: पहले टी20 में लग सकती है रिकॉर्ड की झड़ी, केएल राहुल रचेंगे इतिहास

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। पहले टी20 मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनने की संभावना है।

IND vs SA पहला टी20, संभावित रिकॉर्ड पर एक नजर

टीम इंडिया ने नवंबर 2021 से अब तक लगातार 12 टी20 मैच जीते हैं। इतने ही मैच अफगानिस्तान ने भी जीते हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका को पहला टी20 हराने पर टीम इंडिया लगातार सबसे ज्यादा 13 टी20 जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगी।

भारत के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में 10वीं जीत दर्ज करने का मौका होगा।

अगर उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिलता है, तो वे भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले 98वें खिलाड़ी होंगे।

केएल राहुल 9 जून को इतिहास रच देंगे। वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में पहले ही कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में केएल राहुल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें-IND vs SA T20 2022: हेड टु हेड रिकॉर्ड और अन्य दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर

केएल राहुल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करने वाले आठवें भारतीय होंगे।

अगर टीम इंडिया पहला टी20 जीत लेती है, तब केएल राहुल की कप्तानी में ये भारत की पहली जीत होगी। राहुल की कप्तानी में भारत एक टेस्ट और 3 वनडे गंवा चुका है।

केएल राहुल को टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2000 रन पूरे करने के लिए 169 रनों की और जरूरत है। भारत के लिए अब तक रोहित शर्मा (3313) और विराट कोहली (3296) ने 2000 रनों का आंकड़ा पार किया है।

श्रेयस अय्यर 1000 टी20 पूरे करने से 191 रन दूर हैं। उन्होंने 36 मैचों में 809 रन बना लिए हैं।

अगर युजवेंद्र चहल 4 विकेट लेते हैं, तो वे सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा को पीछे छोड़ देंगे। जैम्पा के नाम 62 टी20 मैचों में 71 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें-लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम, देखें भारत का स्थान

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो