HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 2nd T20: रिंकू-सूर्या की पारी बेकार, 5 विकेट से...

IND vs SA 2nd T20: रिंकू-सूर्या की पारी बेकार, 5 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, सीरीज में 1-0 से अजेय

IND vs SA 2nd T20: रिंकू-सूर्या की पारी बेकार, 5 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, सीरीज में 1-0 से अजेय
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20

India vs South Africa 2nd T20I: सेंट जॉर्ज पार्क में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दूसरे टी20 में 5 विकेट से हरा दिया है। भारत ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस स्टर्न (DLS) प्रणाली से अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का टारगेट मिला। इस टारगेट को मेजबान टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

- Advertisement -

इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से अजेय हो गया है। सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 जोहांसबर्ग में 14 दिसंबर को खेला जाएगा। याद दिला दें कि डरबन में पहला मैच बारिश में रद्द हो गया था।

5 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर में 152 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट गंवाकर 7 बॉल पहले पूरा कर लिया। रीजा हेंडरिक्स और मैथ्यु ब्रीत्जके की ओपनिंग जोड़ी ने तूफ़ानी शुरुआत करते 17 गेंदों में 42 रन बना दिए। ब्रीत्जके 16 रन बनाकर रनआउट हुए।

तीसरे नंबर पर कप्तान एडेन मारक्रम ने 4 चौके और 1 सिक्स की मदद से 17 गेंदों में 30 रन की इनिंग खेली। हेंडरिक्स 27 बॉल में 49 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। डेविड मिलर ने 17 रन जड़ते हुए लक्ष्य को और आसान बना दिया। मैच जीताने का बाकी का काम ट्रिस्टन स्टब्स (14*) और एंडिले फेहलुकवायो (10*) ने पूरा कर दिया।

- Advertisement -

भारत के लिए मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 34 रन खर्च कर सर्वाधिक 2 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक विकेट आया।

रिंकू-सूर्या के दम पर भारत 180/7

रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी के दम पर भारत ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन का स्कोर बनाया। बारिश के कारण 3 गेंद पहले ही भारतीय पारी समाप्त कर दी गई।

इसके पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मारक्रम से बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल और फिर दूसरे ओवर में शुभमन गिल आउट हो गए। दोनों ओपनर शून्य पर आउट हुए।

इसके बाद नंबर 3 पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने तेजतर्रार बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 20 बॉल में 29 रन मारे। तिलक ने सूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 गेंदों में 49 रन जोड़े।

सूर्यकुमार और रिंकू धुआंधार फिफ्टी

55 के स्कोर पर टॉप-3 विकेट खोने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। सूर्या ने 5 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 36 बॉल में 56 रन बनाए। उन्होंने टी20आई में 17वीं फिफ्टी लगाई।

इसके बाद रिंकू सिंह ने पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय पचासा पूरा करते हुए 39 गेंदों में 68 रन जड़ दिए। वे अंत तक नाबाद रहे। उनके बल्ले से 9 चौके और 2 सिक्स आए। सूर्या-रिंकू ने चौथे विकेट के लिए 48 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की। इनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 19 रन का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज गेराल्ड कोयट्जी ने 3.3 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। मार्को जेन्सन, लिजाड विलियम्स, तबरेज शामसी और एडेन मारक्रम को एक-एक सफलता हाथ लगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर