IND vs NZ World Cup 2023 Semi-final: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत ने 70 रनों से जीत लिया है। 398 रन बनाने उतरी न्यूजीलैंड मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के आगे 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
गौरतलब हो कि इस विश्व कप में भारत की ये लगातार 10वीं जीत है। इस जीत के बूते भारत ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ये चौथी बार है जब टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट कटाया।
70 रन से हारा न्यूजीलैंड
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के 7 विकेट के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 327 के स्कोर पर रोक दिया। 39 के स्कोर पर दोनों ओपनर (डेवोन कॉनवे 13, रचिन रवींद्र 13) के विकेट खोने के बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 149 गेंद में 181 रन जोड़ दिए।
तभी शमी ने एक ही ओवर में विलियमसन और टॉम लेथम के विकेट निकालते हुए टीम को दोबारा पटरी पर ला दिया। विलियमसन 69 रन बनाकर आउट हुए। लेथम अपना खाता भी नहीं खोल पाए। डेरिल मिचेल ने भारतीय आक्रमण का डटकर सामना किया और सैकड़ा जड़ दिया।
मिचेल ने 119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 134 रन बनाए। उनको भी शमी ने आउट किया। ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन की पारी खेली।
मोहम्मद शमी की करियर बेस्ट गेंदबाजी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे करियर की बेस्ट गेंदबाजी की। उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इसके पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर 5/18 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। शमी ने वनडे करियर में 5वीं बार फाइव विकेट हॉल किया। शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें | World Cup Semi-final: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
भारत ने किया हिसाब चूकता
न्यूजीलैंड को शिकस्त 70 रनों से शिकस्त देकर भारतीय टीम ने 2019 के विश्व कप में मिली हार का बदला पूरा कर लिया है। याद दिला दें कि पिछले वर्ल्ड कप में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली इंडिया को 18 रन से मात दी थी।
उसी टीम को मुंबई में पराजित कर रोहित की सेना ने ना केवल फाइनल में जगह बनाई बल्कि पुराना हिसाब-किताब भी बराबर कर दिया। इस सीजन कीवियों को दो बार भारत के हाथों पराजय झेलनी पड़ी है। इसके पहले लीग राउंड के दौरान न्यूजीलैंड को भारतीयों ने धर्मशाला में 4 विकेट से हराया था।
कोहली-अय्यर के शतक
टीम इंडिया के 398 रनों के स्कोर में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 128 गेंदों में 163 रन की साझेदारी निभाई। कोहली ने 50वां वनडे शतक पूरा करते हुए 113 गेंदों 117 रन बनाए। दूसरे छोर पर खड़े पर श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रन जड़े। उनके बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के निकले। अय्यर का ये 5वां वनडे शतक रहा।
इसके पहले टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल 50 बॉल में 71 रन जोड़े। रोहित 47 और गिल 80 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 39 रन का योगदान दिया।
तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 10 ओवर में 100 रन खर्च कर 3 सफलताएं अपने नाम की। एक विकेट ट्रेंट बोल्ट के पास गया।
चौथी बार फाइनल में भारत
टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की है। 19 नवंबर को वे साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल-2 की विजेता के साथ अहमदाबाद में भिड़ेंगे। इसके पहले मेन इन ब्लू ने सबसे पहले 1983 के विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया।
1983 और 2011 का फाइनल जीतकर भारत वर्ल्ड कप के 2 खिताब अपने नाम कर चुका है। इस बार टीम इंडिया के पास तीसरा कप उठाने का मौका होगा।