ऑस्ट्रेलिया में जीत का झण्डा लहराने के बाद टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में न्यूज़ीलैंड रवाना हो चुकी है। न्यूज़ीलैंड में भारत 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा। इस दौरे का पहला वनडे मुक़ाबला 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से नेपियर में शुरू होगा।
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। लेकिन बाद में बीसीसीआई ने इस 16 सदस्यीय टीम में 2 फेरबदल करते हुए हार्दिक पांडया और केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। तब हार्दिक पांडया की जगह विजय शंकर और केएल राहुल की जगह शुबमन गिल को टीम में शामिल किया गया। आगे हम बात करेंगे उन 11 खिलाड़ियों की जिन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला पूरी वनडे सीरीज में खामोश रहा। इस दौरान धवन के बल्ले से 3 मैचों में 18.33 के मामूली औसत से केवल 55 रन निकले। इतना ही नहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में भी धवन कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन केएल राहुल के बाहर हो जाने के चलते शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर नेपियर में भारतीय पारी की शुरुआत कर सकती है।
मध्यक्रम बल्लेबाजी की बात करे तो विराट कोहली की नंबर 3 पर जगह तय है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज रहे महेंद्र सिंह धोनी नंबर 4 पर आ कर एक बार फिर भारतीय मध्यक्रम को मजबूती देने को तैयार होंगे। धोनी के बाद केदार जाधव नंबर 5 और दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर उतर सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में विराट कोहली अपने मुख्य 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेलना चाहेंगे। इस स्थिति में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और खलील अहमद की तिकड़ी को पहले वनडे में आजमाया जा सकता है। जबकि स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को सौंपा जा सकता है। इसके अलावा केदार जाधव भी स्पिन गेंदबाजी में हाथ आजमा सकते हैं।
अगर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतरने का मौका मिलता है। तब ऐसे में शुबमन गिल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अंबाती रायडू और विजय शंकर को बाहर बैठा पड़ सकता है।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा , शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद